
खबर सागर
केदार घाटी के सीमान्त गांवों के भेड़पालक छ: माह सुरम्य मखमली बुग्यालों के प्रवास के लिए रवाना हो गये हैं!
भेड़पालको के गांवों से विदा होने पर ग्रामीणों ने भावुक क्षणों के साथ भेड़पालको को विदा किया!
भेड़ पालको के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होने पर देवकडी़ भी भेड़पालको के साथ रवाना हो गयी है ।
देवकडी़ में भेड़पालको के अराध्य विराजमान रहते है! छ: माह बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़पालको का जीवन किसी साधना से कम नहीं रहता है ।
तथा छ: माह बुग्यालों में प्रवास के दौरान भेड़पालको को अनेक परम्पराओं का निर्वहन करना पड़ता है!
मखमली बुग्यालों में प्रवास करने के बाद भेड़पालक दीपावली के निकट गांवों को लौटते हैं!