उत्तराखंड
चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ स्वंर्ण जयंती के रूप में मनाई

खबर सागर
गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति चमोली द्वारा जोशीमठ के राविग्राम खेल मैदान में चिपको आंदोलन की याद में स्वर्ण जयंती समारोह का दो दिवसीय आयोजन आज से प्रारंभ हो गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला देवी रही, उन्होंने कहां की दुर्गम पहाड़ों में जन्मी गौरा देवी मातृशक्ति के लिए प्रेरणा स्त्रोत है ।
जिनकी प्रेरणा से वनों को बचाने के लिए लड़ा गया चिपको आंदोलन विश्व विख्यात हुआ, उन्होंने कहा कि जिस समाज मे नारी शक्ति का सम्मान होता है ।
और समाज विकसित हो जाता कि
,कहा कि चिपको आंदोलन की धरती में आकर उन्हें अपार खुशी मिली है।



