
खबर सागर
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज हो गई है।
अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने एसएसजे परिसर के पास से 15 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत 4 लाख 50 हजार से अधिक बताई जा रही है।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



