उत्तराखंड
बुलेट से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही रहेगी जारी

खबर सागर
शहर और देहात क्षेत्रों में बुलेट से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।।साथ मॉडिफाई वाहनों पर पुलिस की नजर है ।
वही उन दुकानदारों को भी पुलिस चिन्हित करेगी जो वाहनों को मॉडिफाई करते है।।आपको बता दें कि कई युवा गली मोहल्लों वे रोड पर बुलेट से पटाखा छोड़ रहे जिससे लोगों को परेशानी होती है।।वही पुलिस ऐसी बुलेट को सीज कर चालान कर रही है।
एसपी देहात स्वपन्न किशोर ने मॉडिफाई साइलेंसर बाइक स्वामियों को संदेश देते हुए कहा की वह अपनी गाड़ियों को सही करालें वरना कारवाई से नहीं बचा जा सकेगा
और शहर वासियों से भी अपील करते हुए कहा की ऐसे लोगों की विडियो बनाकर पुलिस का सहयोग करें स्वपन्न किशोर ने कहा की आगे भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी