उत्तराखंडसामाजिकस्वास्थ्य

टिहरी के विकास खण्डों में आयोजित शिविर में 1867 लाभार्थियों ने लिया लाभ

खबर सागर

टिहरी के विकास खण्डों में आयोजित शिविर में 1867 लाभार्थियों ने लिया लाभ

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय में आयोजित किये गये चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर। जिसमें बिभिन्न विकास खण्डों में 1867 लाभार्थियों ने लिया लाभ प्राप्त किया ।

जनपद मुख्यालय पर पी.आई.सी. बौराड़ी नई टिहरी में 25 मार्च मंगलवार को 722 लाभार्थियों द्वारा लाभ प्राप्त किया गया।
*विकासखण्ड स्तर पर संचालित शिविर में विकास खण्ड चम्बा 409, कीर्तिनगर 258, देवप्रयाग 176, भिलंगना 213, जाखणीधार 69, जौनपुर 92, नरेन्द्रनगर 236, प्रतापनगर 299 एवं थौलधार में 328 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।*
इस प्रकार जनपद में कुल 2802 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जिनमें उनके द्वारा 70 हजार से अधिक की बिक्री की गई। आयोजित शिविरों में अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयांे में आयोजित चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों में 484 ओपीडी, 798 गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व 331 लोगों को सलाह दी गई। इसी प्रकार 37 की आंखों की ओपीडी, 7 को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण, 50 आयुष्मान कार्ड, 45 आभा आईडी, 173 के हीमोग्लोबिन टेस्ट, 62 टीबी स्क्रीनिंग, 141 को तम्बाकू/आरबीएसके/अन्य के संबंध में सलाह तथा 345 को आईईसी के तहत स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!