उत्तराखंड
लोसर त्यौहार का रासों तान्दी एवं सामूहिक भोजन के साथ समापन

खबर सागर
सीमांन्त जनपद उत्तरकाशी मे मनाये जा रहे भोटिया समुदाय के चार दिवसीय लोसर मेले का आज रिंगाली देवी मन्दिर मे पारंपरिक रासो एवं झंडे बदलने के साथ समापन हो गया ।
चार दिवसीय लोसर त्यौहार मेले मे भोटिया जाट एवं किन्नोरी समुदाय के लोग नया साल होली दीपावली को एक साथ मनाते है ।
जनपद उत्तरकाशी के सीमांन्त विकास खंण्ड भट्टवाडी विकासखंड डुंडा 6 महीना हर्षिल 6 महीने डुंडा मे इस समुदाय के लोग निवास करते है ओर फरवरी मे इस त्योहार का आयोजन किया जाता है ।
नया साल आने वाला है उसकी खुशी के लिए तैयारी करते हैं और अपने घर में लगे हुए झंडे को भी चेंज करते हैं लोसर के नाम से जाना जाता है हर साल से हर्सहुलास से मनाया जाता है सार्वजनिक भोज का आयोजन किया जाता है ।