एसटीएफ पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

खबर सागर
नशे के सौदागरों पर उत्तराखंड एसटीएफ की कड़ी नजर है जिसके चलते एसटीएफ पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे भारी व्यावसायिक मात्रा में स्मैक और चरस बरामद की गई है उत्तराखंड एसटीएफ ने दो अलग-अलग मामलों में अंतर राज्य ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 1 किलो 600 ग्राम स्मैक और 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की है बरामद किए गए ड्रग्स के अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक कीमत आंकी गई है ।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्र अंतर्गत दो अंतर राज्य ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 किलो 600 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया ।
वही उत्तरकाशी के धोंतरी गांव के प्रहलाद लाल को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत बस अड्डे स्थित राम तीर्थ टूर एंड ट्रेवल्स के सामने से गिरफ्तार किया, फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है, और उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है |