
खबर सागर
पलायन, विकास दृष्टिकोण एवं चुनौतियां पर पुस्तक का विमोचन
साहित्य के क्षेत्र में पलायन एवं विकास दृष्टिकोण एवं चुनौतियां पर आधार पुस्तक डा. गुलनाज़ फ़ातिमा, सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र)द्वारा संपादित
का विमोचन उतराखण्ड ग्रामीण आजीविका मिशन के भवन देहरादून में किया गया ।
पलायन एवं विकास दृष्टिकोण एवं चुनौतियां की पुस्तक वर्तमान में डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा, सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र), राजकीय महाविद्यालय थत्यूड (टिहरी गढ़वाल) द्वारा संपादित पुस्तक “Migration and Development: Perspectives and Challenges का विमोचन पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवास आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी एवं पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी उपस्थित रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया।
डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा ने अपनी पुस्तक के विषयवस्तु पर संक्षिप्त जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह पुस्तक प्रवासन और विकास से जुड़े विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और नीतिगत पहलुओं पर आधारित है, जो अकादमिक क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार पांडे, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा, डॉ. डी. एन. तिवारी, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, देहरादून शहर, डॉ. दीपक पांडे, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, राज्य नोडल अधिकारी, समर्थ, श्री अफरोज इक़बाल, श्री नूर हसन, श्री राजेश सिंह, श्री अखिल गुप्ता, डॉ. अंचला नौटियाल, श्रीमती उर्वशी पंवार आदि उपस्थित रहे।