
खबर सागर
देवीथात को सड़क से जोड़ने पर पर्यटक स्थल नागटिब्बा में पंहुचने में होगी आसानी
– लम्बे समय से क्षेत्र की जनता देवीथात के रमणीक व बुग्याल स्थल में सड़क जैसी मूल सुविधा की मांग करते है । जिससे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने पर I स्थानीय युवाओं को स्वरोजार की उपल्बध होगे ।
नैनबाग के तहत श्रीकोट न्याय पंचापत के ग्राम भटवाडी के देवीथात पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा,देवीथात सुन्दर व रमणीक बुग्याल युक्त स्थल हर किसी को अपनी ओर आकृषित करता है।
जहां प्रति वर्ष मां गौरजा देवी व नागदेवता की पालगी के साथ मेला आयोजित होता है।
इस स्थल पर सड़क बनने से धार्मिक व पर्यटक स्थल नागटिब्बा की दूरी पैदल लगभग 3 किमी रह जायेगी । जिससे देवीथात व नागटिब्बा में पर्यटकों की आवाजाही अधिक बढ़ने से स्थानीय लोगों को स्वरोगार का लाभ मिलेगा ।
वैसे भी इस स्थल से होकर पर्यटक नागटिब्बा ट्रैकिंग के लिए आवगमन का सिलसिला जारी है। लेकिन सड़क के अभाव से पर्यटकों की संख्या में ईजाफा कम हो रहा है।
देवीथात का रमणीक स्थल काफी भू: भाग में फैला हुआ है, जिससे सुन्दर स्थल में हर किसी का मन यहां रुकने को करता है।
लेकिन सड़क की सुविधा न होने पर पर्यटक पुनः आने की हिम्मत नही करता।
जिस पर क्षेत्र की जनता लगागर देवीथात पर्यटक स्थल के लिए सड़क की मांग करते आ रहे है।
मंदिर समिती के अध्यक्ष सुनिल सेमवाल,बलवीर सिंह आदि का कहना है सुदर व रमणीक पर्यटक स्थल देवीथात को सड़क से जोड़ने की मांग लगातार करते आ रहे है। सड़क आने से पर्यटक स्थल नागटिब्बा के लिए भी सुगम होने पर कई लोगों को रोजगार बढेगा ।
ग्राम भटवाडी से देवीथात के लिए पाँच किमी सड़क वर्ष 2021 में स्वीकृत हुई थी । 2024 में सर्वे एलाइनमेंट करने के बाद ग्रामीणों द्वारा पुनः सर्वे की मांग करने पर पुनः शीघ्र ही एलाइनमेंट किया जाएगा ।
सोनू त्यागी अधिशासी अभियंता अस्थाई खंड थत्यूड ।