
खबर सागर
भगवती चामुण्डा की पालगी दिवारा यात्रा इन दिनो भ्रमण पर
10 सितम्बर को पहुंचेगी केदारनाथ
कालीमठ घाटी के शीर्ष पर विराजमान भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा इन दिनो केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलो व गांवो का भ्रमण कर है।
जहां श्रद्धालुओ की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद दे रही है ।
15 वर्षो बाद आयोजित भगवती चामुण्डा कि दिवारा यात्रा शिव- पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, भगवती गौरा की तपस्थली गौरीकुंड का भ्रमण कर रही है।
आगामी 10 सितम्बर को केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा केदारनाथ धाम मे तीर्थ दर्शन व तीर्थ स्नान के बाद अपने तपस्थली जाल मल्ला गांव के लिए वापस होगी ।