
गरीब तबके के लोगों को मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में हर वार्ड के अंदर आयुष्मान कार्ड बनवाने का अभियान शुरू किया गया है।
इस बात को लेकर दून अस्पताल के एम.एस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में लगभग 60 से 70 प्रतिशत मरीज़ आयुष्मान कार्ड के जरिए सुविधाओं का लाभ लेने का प्रयास करते है ।
जिसे देखते हुए अस्पताल में कार्यरत बी.एफ.ए , प्रत्येक वार्ड में जाकर जिस मरीज़ का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आवेदन कराते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जिन मरीजों के उपचार में पैसे की कमी आती है उनके लिए ये मदद करेगा और ये सुविधा आगे भी इसी तरह चलती रहेगी।