
खबर सागर
रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा का डोला पर निकाली शोभायात्रा
पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा के रानीखेत बाजार में मां नंदा -सुनंदा की भव्य डोला यात्रा निकालने के साथ मां को नम आंखों से विदाई दी गई।
प्रात: नित्य पूजा के बाद जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से भजन कीर्तन और नगाड़े-निशान के साथ मां नंदा-सुनंदा का भव्य डोला शुरू हुआ। नंदा-सुनंदा के जयकारों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा।
मां नंदा-सुनंदा के दर्शनों और विदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह आरती हुई और श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की वर्षा कर आराध्य देवी को नम आंखों से विदाई दी। सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुत . किए । श्रद्धालु मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
डोले के साथ निकली भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने नंदा-सुनंदा की स्तुति से माहौल में भक्तिमय किया, वहीं धार्मिक आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति भी जीवंत हो उठी।
यात्रा में रानीखेत के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा द्यूलीखेत, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक, विजय चौक होते हुए डोला वापस नंदा देवी मंदिर पहुंचा।
जिसके बाद विसर्जन यात्रा कालू गधेरा पहुंची, जहां विधिवत मूर्तियों का विसर्जन किया गया।