
खबर सागर
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के टनल में ब्लास्टिंग से घरों में आई दरारें
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अंतर्गत सौड़ क्षेत्र में टनल निर्माण कार्य के दौरान की गई ब्लास्टिंग के कारण गांव के अनेक घरों में दरारें आ गई हैं। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।
इस नुकसान के परिप्रेक्ष्य में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाना प्रस्तावित था।
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें उनके वास्तविक नुकसान के अनुपात में उचित मुआवजा नहीं दिया गया है।
साथ ही सर्वेक्षण करने वाली टीम पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे टीम द्वारा ठीक से निरीक्षण नहीं किया गया।
जिसके कारण मुआवजा मानकों के अनुसार नहीं मिल सका। इसी के विरोध में आज सौड़ गांव के ग्रामीणों ने पौड़ी पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से मांग की कि 30 अप्रैल तक प्रभावित घरों का दोबारा निष्पक्ष एवं विस्तृत सर्वे कराया जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय-सीमा तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे 1 मई से आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।