
खबर सागर
सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया
सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया ।
रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड का वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अर्जून सिह रावत ने करते हुए कार्यक्रम मे बतौर मुख्य धनोल्टी के विधायक प्रितम सिह पंवार व विशिष्ट अतिथि ईई ए.के त्यागी और मुख्य वक्ता सत्य प्रसाद सेमवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश्वर प्रसाद बडोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या व अन्य गतिविधि प्रस्तुत कर अतिथियों समुख विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया ।
समारोह में छात्र -छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वागत गीत जौनपुरी तांदी, हारुल,गढ़वाली ,
कुमाऊनी, राजस्थानी, भाषण , नाटक आदि की अनेक रंगारंग की सुंदर प्रस्तुति दी ।
इस दौरान विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र – छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभरने के साथ आत्माविश्वास और मानसिक तनाव दूर होता है । उन्होने अभिभावकों से अपील की स्कूल से पहले व स्कूल के बाद अपने नैनिहालों के प्रति सजग रहे। इस मौके पर विधायक ने विद्यालय की मरम्मत करने का आवश्नन दिया ।
मुख्य वक्ता सत्य प्रसाद सेमवाल जिला संघ चालक टिहरी, खण्ड शिक्षाधिकारी अर्जून सिह रावत आदि ने विचार रखे ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश्वर प्रसाद बडोनी प्रबंधक समिति का अध्यक्ष जगत सिंह असवाल,व्यवस्थापक रघुवीर सिंह सजवाण,कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह सजवाण, पृथ्वी सिंह रावत,पूजा, संगीता, सुनील, प्रमिला, हेमत सिंह आदि उपस्थित थे।