
खबर सागर
पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार विषय पर,महाविद्यालय पोखरी में संगोष्ठी
पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार विषय पर,महाविद्यालय पोखरी में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई ।
यह संगोष्ठी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तथावधान में आयोजित की गई।
संगोष्ठी में क्षेत्र के पत्रकारों तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र जोखिम भरा कार्य है ।
मगर पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि वे जनसंचार,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक दिलचस्पी लेते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि वे पत्रकारिता में अपना करियर बनाने के सपने को पूरा करेंगे।