
खबर सागर
विकास कार्यो को गति देने को लेकर क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बीडीसी बैठक में बिभिन बिभागो की चर्चा हुई । जिसमे सिचाई विभाग व पंचायती राज विभाग का मुददे छाए रहे ।
गुरुवार को विकास खण्ड जौनपुर के बहुउददेशीय हाल में व्लाक प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में बैठक आहुत कि गई ।
बैठक मे क्षेत्रीय प्रथम श्याम पवार ने कहा कि सदन के सम्मानित सदस्य अपनी समस्या सदा की गरिमा के साथ रखते हुए अधिकारी भी सम्मान के साथ सदस्यों को जवाब व समस्याओं का समाधान त्वरीत गति से करें ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सदन में उठाए गए मुद्दों के समाधान के साथ शेष समस्याओ का निस्तारण समय अवधि के साथ सम्बधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए ।
जल संस्थान विभाग देवेन्द्र पंवार जिला पंचायत ने पंतवाडी में पेयजल लाईन का मामला उठाया ‘
जल निगम मे समीर बेलवाल जिपं सदस्य जल जीवन मिशन के तहत सौंग मोरियाणा को मिशन के तहत रखने का पेयजल कनेक्शन देने का मामला रखा ।
जिस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कह 12 माह परिवार निवास करने पर कनेक्शन दिया जायेगा । मस्तराम प्रधान ने दोपेयजल लाईन का एक ही टैंक बनाने का मामला उठाया । अनिल कैन्तुर ने लालूर पंपिंग योजना में सुचारू पेयजल आपूर्ति न होने का मामला उठाया । तथा चारी गाड नामें तोन में सोलर पंपिग योजना का प्रस्ताव रखा ।
सिचाई विभाग की चर्चा में देवेन्द्र पंवार ने पंतवाडी नहर जगह जगह क्षतिग्रस्त से गौऊशाल में पानी का मामला उठाया । विनोज रावत क्षेत्र पंचापत ने योजना में बीना धनराशि के टेण्डर लगाने का मामला उठाया । जयेन्द्र रमोल क्षेत्र विष्टौसी वार्ड मै गूलों के जानकारी चाही ।
पंचायती राज विभाग के डीपीआरों ने बिभिन योजना के वारे में विस्तार पूर्वक सदन में जानकारी दी । सदन द्वारा थत्यूड़ को उप तहसील वनाए जाने का प्रस्ताव रखा । जिनको सदन द्वार सर्व सहमती द्वारा पारित किया गया । प्रधान रीना ग्राम पंचायत बंगार में पंचायत भवन बनाए जाने का प्रस्ताव रखा ।
लोनिवि की चर्चा में अधिशासी अभियन्ता लोकेश ने विभाग योजनाओं की जानकारी दी । प्रधान राजेन्द्र ने सेदूल मार्ग के दो किमी डामरीकरण का मामला रखा ।
स्वास्थ्य विभाग में प्रधान मस्तराम ने सीएचसी थत्यूड को उप जिला चिकित्सा का प्रस्ताव रखा । सुरेश चौहान ने भवान में डाक्टर नरदाद करने का मामला उठाया ।
शिक्षा विभाग में खण्ड शिक्षाधिकारी विनिता कठैत ने गत बैठक में हुई कार्यवाही के बारे में व जानकारी दी । शिक्षक देर से आना व समय से पहले वाहनों से आवगमन का मामला जोर शोर से उठाया । अनिल कैतुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त का मामला रखा ।
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार, जिपं उपाध्यक्ष भोला परमार,सीएओ अभिलाष भट्ट, सीडीओ आशुतोष जोशी, एसीएमओ दीपा रुबाली, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, डीएचओ आर.एस. वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली, खण्ड शिक्षाधिकारी विनिता कठैत,मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, एआरटीओ सतेंद्र राज डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़ लोकेश श्रीवास्तव, के,के सेमवाल ईई जल निगम,लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, प्रभात भारद्वाज ईई जल संस्थान , उनियाल तहसीलदार धनोल्टी, अतुल कुमार ऊर्जा निगम, जिला सूचनाधिकारी भडारी आदि उपस्थित थे ।