
खबर सागर
नागटिब्बा बेस कैंप ग्राम ऐंदी में श्रीराम मंदिर की रखी आधारशिला
सनातन धर्म में आस्था व विश्वास को लेकर नागटिब्बा बेस कैंप के ग्राम ऐंदी श्रीराम मंदिर की आधारशील रखी गई । जिसमें पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के साथ मंदिर नव निर्माण शुरु किया ।
नैनबाग के तहत धार्मिक व पर्यटक नागटिब्बा के बैस कैम्प ग्राम ऐन्दी में पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह राणा व ग्रामीणों द्वारा हिंदुत्व व सनातन धर्म के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प पर विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ हवन यज्ञ कर मंदिर का कार्य आरंभ किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह राणा ने कहा कि पूरे सनातन धर्म में सबसे बड़े आराध्य प्रभु श्री राम है जिनका अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर है ।
उसके दर्शन के बाद मन में जिज्ञासा हुई की नागटिब्वा के बेस कैंप ऐन्दी में श्री राम के मंदिर के निर्माण का संकल्प लेकर आज ग्राम वासियों के द्वारा मंदिर निर्माण से पूर्व पूजा अर्चना शुरू किया गया ।
जिसमें अयोध्या से प्रभु श्रीराम की मूर्ति इस मंदिर में स्थापित कि जायेगी, और श्रीराम के दर्शन करने से समाज में आम जनता में आस्था के साथ श्रीराम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा मिलेगी ।
इस मौके पंडित व नाग देवता की पुजारी सुमन लाल सेमवाल,पूर्व मंत्री एन एस राणा, पूर्व प्रधान रूपा सिंह पवार, देवी सिह, बलदेव सिंह, सुखापाल सिंह,
अभिषेक आदि उपस्थित थे ।