
खबर सागर
मोरी ब्लॉक में सावणी गांव में कई मकान जलकर राख एक महिला की मौत
उत्तरकाशी के मोरी तहसील मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सावणी गांव में रविवार की रात को भीषण अग्निकांड हुआ। जिसमें 9 भवन जल कर खाक होने के एक महिला मौत हुई है।
सावणी गांव में रात्री को लगी आग छोटी सी चिंनगारी सभी भवन देवदार और कैल की लकड़ी से बने थे। जिससे आग और तेज भड़की। इन भवनों में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है।
अग्निकांड में एक महिला की मौत हुई है। पशु हानि की भी सूचना है। इस अग्निकांड में 25 परिवार प्रभावित हुए हैं। कुछ परिवारों को निकट के बेसिक स्कूल में शिफ्ट किया गया है।
सावणी में वर्ष 2018 में भी अग्निकांड की घटना हुई थी। जिसमें 39 परिवार प्रभावित हुए थे।
राहत बचाव में चुनौती। सावणी गांव के लिए पैदल दूरी अभिशाप है। सावणी के लिए जखोल से पांच किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ती है।
रविवार रात को जब अग्निकांड की घटना हुई तो पहली राहत टीम साढ़े तीन घंटे बाद पहुंची।
मोरी तहसील के सुदूरवर्ती गांव में हर वर्ष अग्निकांड हो रहे हैं। पिछले 18 सालों में केवल मोरी तहसील क्षेत्र में 455 से अधिक मकान जलकर खाक हुए हैं।
इन घटनाओं में दो ग्रामीण और सैकड़ों मवेशी जिंदा जले हैं। अग्निकांड का मुख्य कारण देवदार, कैल की लकड़ी से बने भवन हैं।
मोरी क्षेत्र के 90 प्रतिशत गांवों में भवनों का निर्माण देवदार और कैल की लकड़ी से निर्मित है। जिनमें छोटी से लापरवाही बड़े अग्निकांड की घटनाए होती आ रही है।