उत्तराखंडसामाजिक

पर्यटन नगरी धनोल्टी में पार्किंग का निर्माणधीन कार्य लटका अधर में

खबर सागर

पर्यटन नगरी धनोल्टी में विगत 4 सालों से निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य अधर में लटक जाने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । जिससे देश-विदेश से आने वाले पयटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनोल्टी में लगभग 4.50 करोड की लागत से दो पाकिंग स्वीकृत होने पर निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग थत्यूड के द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य बाजार की एक पार्किंग का निर्माण किया गया । जिसमे
दूसरी पार्किंग का निर्माण कार्य विगत 1 वर्ष से वर्ष बंद होने के चलते से कार्य अधर में अटका हुआ है ।

पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या भारी तादात के चलते पार्किंग के अभाव से पर्यटन नगरी धनोल्टी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को वाहन खड करना की पार्किंग की कमी से जाम की स्थिति बनी रहती है ।
जिससे स्थानीय जनता व आम मुसाफिरों को भी इसका खामियां भुगतना पड़ रहा है ।
स्थानीय प्रधान नीरज बेलवाल, पदम सिह कठैत, लाखी राम आदि का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा दो पार्किंग की स्वीकृत हुई । जिसमें एक पाकिग बनने पर दुसरी अधर में लटकी हुई है। जिससें यहा आने वाले पर्यटको वाहन सडक पर खड़ा करने से जाम की स्थिती बन जाती है। जिस पर जिलाधिकारी से शीघ्र ही पाकिग का कार्य पूर्ण करने की मांग की है।
वही कार्यदाई संस्था के लोकेश कुमार अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि वजट के अभाव से कार्य ठेकेदार द्वारा कार्य बंद किया है। जिसमे शासन से धनराशि के लिए वार्ता चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!