
खबर सागर
हिमालयी क्षेत्रो मे बर्फबारी का आगाज
केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रो मे बर्फबारी का आगाज होने तथा निचले भूभाग मे विगत तीन दिनो से सर्द हवाओ के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट मे है तथा तापमान मे भारी गिरावट महसूस होने लगी है जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है ।
आने वाले कुछ घन्टो मे यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो केदारनाथ,मदमहेश्वर व तुंगनाथ धामो मे बर्फबारी का आगाज हो सकता है । बता दे कि विगत तीन दिन पूर्व केदार घाटी मे मौसम ने अचानक करवट बदली दी थी।
सोमवार दोपहर बाद हिमालयी क्षेत्रो मे बर्फबारी का आगाज होने व निचले भूभाग मे सर्द हवाओ के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट मे आने से तापमान मे भारी गिरावट महसूस होने लगी है जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है ।
आने वाले कुछ घन्टो मे यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा ।
वासुकीताल, केदारनाथ, मनणामाई तीर्थ, पाण्डव सेरा ,नन्दीकुण्ड, मदमहेश्वर, टिगरी, विसुणीताल, चन्द्रशिला,तुंगनाथ, चोपता, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी सहित 7 हजार फीट के ऊंचाई वाला भूभाग एक बार फिर बर्फबारी से लदक हो सकता है ।