गुलदार ने गौशाला में घुसकर गाय के दो बछड़ो को बनाया निवाला

खबर सागर
बीती रात को कर्णप्रयाग में गुलदार ने गौशाला में बंधी गाय के दो बछड़ो को निवाला बना दिया है । सूचना पर वन विभाग ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया ।
नन्दप्रयाग रेंज के वन दरोगा ने कहा कि दोनों बछडों को दफनाया गया है । विभाग की ओर से पशुपालक को मुआवजा दिया जाएगा ।
जंगलो में लगी आग से वन सम्पदा के साथ साथ वन्य जीव आवासीय बस्तियों की ओर आने लगे है । वनाग्नि का असर उनके खान पान पर भी पड़ा है । जिससे वे आवसीय बस्तियों में आकर पशुओं को अपना निवाला बना रहे है ।
मामला कर्णप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड का है यहां बीती रात को गुलदार ने गाय के दो बछड़ों को निवाला बना कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है ।
वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुचकर मामले का जायजा लिया । और नगर पालिक के कर्मचारियों की मदद से दोनों मृत बछडों के शव को दफनाया ।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के नन्दप्रयाग रेंज के वन दरोगा विजय नेगी ने कहा कि जंगलो में आग लग जाने से वन्य जीव आवसीय बस्तियों की ओर आ रहे है । मुआवजा ओर से पशुपालक को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।
वही इस पूरी घटना को लेकर पशुपालक उमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।