उत्तराखंडराजनीतिशिक्षा

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

खबर सागर

 

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के अन्तर्गत मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादित को नगर पालिका परिषद् हॉल बोराड़ी नई टिहरी में मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि आज प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसके बाद एक और प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सभी कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त कर लें तथा मतगणना के दिन समय से मतगणना स्थल पर पहुंच जायें।
मतगणना स्थल पर रिकॉर्डिंग के लिए वीडियोग्राफर और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। मतगणना में जल्दबाजी न करें, मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष होकर धैर्यपूर्वक नियमानुसार सम्पादित करें तथा कोई दिक्कत हो तो आरओ को बताया ।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबन्धित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी आरओ को अपनी-अपनी मतगणना एवं सुरक्षा टीम को पहले ही ब्रीफ कर दें।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सीईओ एस.पी. सेमवाल, डीपीआरओ एम.एम. खान एवं प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी द्वारा मतगणना कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा गणना प्रारम्भ होने पर पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों द्वारा किये जाने वाले कार्याे एवं प्रपत्रों/लिफाफों को भरने की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही मतगणना स्थल पर बैठने की व्यवस्था, केन्द्र की आंतरिक व्यवस्था, निकायवाइज मतगणना टेबलांे की संख्या आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। बताया कि मतगणना स्थल पर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाना और धूम्रपान करना वर्जित है। आरओ द्वारा मतगणना शुरू होने से पूर्व आरपी एक्ट की धारा 128 को पढ़कर सुनाया जायेगा। मतगणना हेतु प्रत्येक मतगणना टेबल पर 01 गणना पर्यवेक्षक और 03 गणना सहायक लगाये गये हैं।

इस मौके पर डीडीओ मो. असलम, एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी, अपूर्वा सिंह एवं संदीप कुमार सहित आरओ/एआरओ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!