
खबर सागर
गरखेत समारोह की रात्री संध्या जौनपुरी व हिमाचली कलकारों के नाम रही
जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा आयोजित रात्री सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक गायक व हिमाचली गायक के नाम रही ।
26 वां खेल कूद सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव राजकीयकरण इंटर कालेज गरखेत के खेल मैदान में पहली रात्री संध्या मुख्य अतिथि सुरेन्द्र रावत, रितेश रावत व संदीप पंवार बैक मैनजर द्वारा दीप प्रज्जलित व रिबन काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की । r
जिसमे स्थानीय लोक गायक
सूरत शाह ने नागदेवता की वंदना के साथ गीता लें ओ ध्याणी.. प्यार मेरे
मुलिक रंवाई जौनपुर..I
वही जौनपुर की सुप्रिद्व गायिका मंजू नौटियाल ने मां भवानी की आरधना .. गौरणा होल खोली क गणेश.. मेरे आऊं ओवरु तेरु सिल्लु.. सुरतू मामा.. लगी लगदी मेरे मुल्क बार हो त्यौहर की प्रस्तुती से दर्शक ने जमकर ताली बटोरी ।
वही हिमाचली गायिका रोहिनी डोगरा ने रोडू जांण मेरी ओमिए.. तेरा मेरा प्यार तारिये.. कोई के शूण जोगु ले.. पाता पानो रा हो… होनदी नही गें
कदरो.. इन छोरोए दे समझाए कि बांट जादी सीटी मार.. की सुन्दर प्रस्तुती से पाण्डल में बैठे दर्शक झूम उठे ।
साथ जौनपुर बाबर के गायक अनूप चांगटा ने -मामा मोर सिंह,. तेरा होदा वो बोस्ना सहरो दो आपण गांव दा.. ओ मेरी ओमिए आदि की नृत्य के साथ प्रस्तुति पर देर रात तक दर्शक जमकर झूमे ।
रात्री संध्या में भारी संख्या में दूर दराज गांव से शिरकत लोक संस्कृति का जमकर आन्दन उठाया ।
इस मौके पर समारोह समिती के अध्यक्ष सुरेश सिंह पंवार, अनिल भंडारी सचिव , दिनेश सिंह रावत, नागेंद्र प्रसाद नौटियाल, बिक्रम सिंह, राकेश उपाध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष, रघुवीर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, दीपचंद सजवाण,अनिल रावत, नवनीत बिजल्वाण, नरेश पवार, नीरज सजवाण, अर्जुन पवार, गुड़वीर रावत, विक्रम पवार,राकेश रावत, नरेश पवार, सजवाण, सुरेंद्र पवार,विजेंद्र पवार, हरदेव सिंह,प्रकाश राणा, कैलाश रावत,राजीव रावत, विपिन राणा,जयपाल तोमर,शुभम नौटियाल उपेंद्र पवार,देवेंद्र नेगी संजय शर्मा शिक्षक राइका आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश रावत ने किया ।