
खबर सागर
सरस्वती शिशु व विद्या मदिर इंटर कालेज नैनबाग का वार्फिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमे शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा ।
भारतीय शिक्षा समिति उतराखण्ड द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मदिर इंटर कालेज नैनबाग का वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम होने पर अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।
और प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले भैया बहिनों को ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया ।
विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिती 211 दिन में 211 दिन हाजिर पर खुशी रावत रहने पर ट्राफी देकर सम्मनित किया गया ।
विघालय के प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल ने कहा कि आज गृह वार्षिक परीक्ष परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
उन्होने कहा कि विद्यालय में संस्कार ही जीवन का आधार है। और विद्या भारतीय का मुख्य उद्देश्य है भैया बहिनों को शिक्षा की मुखधार से जोडने के साथ सर्वांगिण व हर क्षेत्र में समाजिक सरोवर मे आगे बढाना है। और भैय बहिनो को पूरी निष्ठा, लगन व धर्य के साथ शिक्षा के प्रति सजग रहे ।
इस मौके पर आचार्य मदन असवाल, हरदेव असवाल, अजीत डिमरी, सतेन्द्र कंडियाल, रंजन कुमार ,अनुज कुमार, अनिल कुमार, सीमा अभिभावक सतीश नौटियाल,अरविन्द रावत
,विक्रम आसवाल , श्रीमती अमिता पंवार, राकेश नौटियाल आदि उपस्थित थे |