
खबर सागर
पुलिस व ए आर टी ओ की संयुक्त रूप से चलाया चैकिंग अभियान
उत्तराखण्ड में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं व ओवर लोडिंग को लेकर ट्रांसपोर्ट टैक्स आफिसर आशुतोष डिमरी नेतृत्व में पुलिस व एआरटीओ की टीम ने मोहान चेक पोस्ट क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया।
अभियान में वाहनों का चालान किया गया तो वहीं वाहन चालकों व वाहन मालिकों को ओवर लोडिंग को लेकर सख्त हिदायत दी।
पुलिस प्रशासन के द्वारा टैक्सी, ट्रक और केमू की बसों को रोककर सघन चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान ट्रांसपोर्ट टैक्स आफिसर आशुतोष डिमरी ने कहा परिवहन विभाग द्वारा पहाड़ी व अन्य क्षेत्रों में परिवर्तन कारवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा आर टी ओ महोदय के निर्देश पर रामनगर संभाग के अंर्तगत चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज चैक किए तो वहीं उन्होंने वाहनों में ओवर सवारियों को भी चैक किया।