कोटद्वार को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगत

खबर सागर
कोटद्वार को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगत
केंद्र सरकार के द्वारा 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिलने के बाद कोटद्वार में जश्न का माहौल देखा गया।
85केंदीय विद्यालयों में एक केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी कोटद्वार को भी मिली है।
जिसमें आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झंडाचौक में एकत्र होकर कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय की सौगात दिलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का आभार जताया एवं आतिशबाजी और मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी कार्यकर्ताओं के साथ नाचते हुए खुशी जाहिर करती हुई देखी गई।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने के लिए केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि किशनपुरी स्कूल में पूरी बिल्डिंग तैयार कर दी है ।
और हमारा प्रयास है कि मार्च से विद्यालय में सत्र शुरू किया जाए,इसके लिए केंदीय विद्यालय के संगठन से बात की जाएगी।