
खबर सागर
सॉन्ग नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे प्रभावित श्रमिक को सुरक्षित स्थानों पर भेजा
जौनपुर के तहत कुमाल्डा/ सत्यों क्षेत्र में शाम 6 बजे के आस पास अत्यधिक वर्षा होने से सौंग नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। जिस पर नदी किनारें झुग्गी झोपड़ी में रहने 100 लोगों मे पुलिस़ ने सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया ।
भारी बारिश के कारण सोंग नदी किनारें चुगान का कार्य रहे व झुग्गी झोपड़ी में श्रमिको खतरा देखते हुए नदी के जलस्तर के प्रभाव में आने पर कुमाल्डा पुलिस व मालदेवता पुलिस चौकी द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए तकरीबन 50 मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों कुल 100 लोगों को नदी से ऊंचे सुरक्षित स्थान पर भेजा गया ।
जिसमें पुलिस द्वारा उनके रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई।
चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टी को देखते हुए बरसात होने पर नदी के जल स्तर के बढ़ने के बारे में आसपास रहने वाले अन्य सभी ग्राम वासियों को भी सचेत किया गया।