
खबर सागर
मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा कारखाने के निजीकरण के विरोध में 25 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मोहन क्षेत्र में IMPCL(indian medical pharmacutical corporation limited) नाम की कंपनी है। इसकी स्थापना 1978 में केंद्र सरकार ने की. आईएमपीसीएल केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन आता है। आईएमपीसीएल भारत सरकार का आयुर्वेदिक और यूनानी दवाईयों के निर्माण का एक मात्र संस्थान है। अब IMPCL को निजी हाथों में दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
जिसका यहां के कर्मचारी लंबे समय से विरोध कर रहे है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन लोगो का समर्थन करते हुए बीते रामनगर में विशाल रैली भी निकाली थी ।
साथ ही अब रामनगर से कर्मचारियों के मांग पत्र को लेकर कांग्रेस के पूर्व दर्ज़ा राज्यमंत्री अन्य लोगो के साथ कल बाबा केदारनाथ के लिए रवाना होंगे ।
25 अक्टूबर को बाबा केदार के चरणों में माथा टेक कर सरकार को सद्बुद्धि देने का आग्रह बाबा केदार से करेंगे,और 14 नवंबर को आईएमपीसीएल मोहान में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है ।
जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौन व्रत रखेंगे।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के मोहान क्षेत्र में स्थित केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय का आईएमपीसीएल दवा कारखाने का सरकार द्वारा निजीकरण किए जाने का विरोध लंबे समय से कर्मचारी कर रहे हैं वहीं कर्मचारियों की मांग का समर्थन करने के लिए बीती 16 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामनगर पहुंचकर निकाली गई ।
पदयात्रा में प्रतिभाग करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के इस फैसला का विरोध करते हुए डबल इंजन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे और उन्होंने सरकार से इस कंपनी का निजीकरण न करने की अपील की थी, इसी मामलों को लेकर अब लगातार कर्मचारियों का विरोध बढ़ना शुरू हो गया है ।
जिसको लेकर बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पुष्कर दुर्गापाल एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार के फैसला का विरोध करते हुए कहा कि हर वर्ष सरकार को करोड़ों का राजस्व देने वाली इस फैक्ट्री को सरकार क्यों बंद कर निजीकरण करना चाहती है ।
इसका जवाब सरकार दे उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है तो वही इस कारखाने से जुड़े हजारों लोगों को बेरोजगार करने पर तुली है ।
उन्होंने कहा कि इस कंपनी को बचाने एवं इसका निजीकरण रोकने के साथ ही डबल इंजन की सरकार की सद्बुद्धि के लिए रामनगर से कर्मचारियों के मांग पत्र को लेकर वह कल बाबा केदारनाथ के लिए रवाना होंगे।
तथा 25 अक्टूबर को बाबा केदार के चरणों में माथा टेक कर सरकार को सद्बुद्धि देने का आग्रह बाबा केदार से करेंगे ।
14 नवंबर को आईएमपीसीएल मोहान में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया जाएगा ।
इसके साथ ही सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित करने के साथ ही इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इसका निजीकरण किया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।