
खबर सागर
लखवाड़ बांध परियोजना में एलएनटी कंपनी मानकों की उड़ा रही धज्जियां
लखवाड़ बांध परियोजना में सभी मानकों को ताक में रखकर निर्माण कार्य में भारी अनियमिता बरतने से धूल के चलते आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रही है।
3000 मेगावाट लखवांड बांध परियोजना का कार्य कई वर्षो के बाद धरातल पर शुरु हुआ । जिसमें एलएनटी कपंनी द्वारा निर्माण कार्य प्रगति पर किया जा रहा है।
निर्माण कार्यो से धूल को रोकने के लिए पानी का प्रयोग करना कंपनी की गाईड लाईन है।
लेकिन एलएनटी कंपनी द्वारा सभी नियम व मानको खुले आम जमकर धज्जीयां उठाई जाने से धूल हवा में दूषित होने कंपनी द्वारा रोकथाम न करने से पर्यावरण के साथ साथ आम आदमी के स्वास्थ्य में प्रभाव पड़ रहा है। जिससे आस पास व क्षेत्र हवा भारी मात्रा में दूषित होने से लोगों में रोष है।
कास्तकार नरेश रावत, गीताराम विजल्वाण, खुशीराम, राकेश सिंह आदि का कहना है कि
एलएनटी कंपनी मानक के अनुरूप कार्य कर रही है। जिसमें धूल को कम करने के लिए कोई उपाय अमल में नही ला रही है।
और धूल के गुब्बार से हवा दूषित होने से बात आदमी के स्वास्थ पर प्रतिकूल असर पड़ रहा, जिस पर धूल कम करने को पानी का इस्तमाल किया जाय ।
बांध परियोजना के एलएनटी कंपनी के प्रबधक विश्व मोहन जीत का कहना है कि वैसे तो मानक के आधार पर कार्य किया जा रहा, यदि ऐसा मामला है,तो शीघ्र ही अमल के साथ कार्य किया जायेगा ।