उत्तराखंडराजनीति

भाजपा ने मसूरी में चुनाव कार्यालय का किया शुभारम्भ

खबर सागर

भारतीय जनता पार्टी ने मंसूरी मै टिहरी लोकसभा का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन माला राज्य लक्ष्मी शाह और कैबिनेट मंत्री गणेश जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथों को मजबूत करने के साथ केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने का आह्वान किया। मसूरी के होटल में मसूरी चुनाव कार्यालय की उद्घाटन में कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी और टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि आज पूरे विश्व में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही भारत सरकार का अलग महत्व है उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार द्वारा देश की प्रगति के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है।

देश के प्रत्येक वर्ग और जाति के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं बनाई गई है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा इस बार 400 पर के नारे को भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल जनता के सहयोग से पूरा करने जा रहे है। और एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी द्वारा कड़े फैसले लेते हुए नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, दंगा करने वालों लोगों से वसूली का कानून आदि बनाए गए हैं जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है ।
वही उत्तराखंड को र्प्यटन की दृश्टि से विकासित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि 2024 भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों का है ।

और इस बार फिर से मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जिससे कि देश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!