
खबर सागर
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी शहीदों को किए पुष्प अर्पित
राजधानी देहरादून में वायु वीर कार रैली के सदस्य, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चीड़बाग स्थित शौर्यस्थल पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित किए।
आपको बता दें कि वायु वीर कार रैली लद्दाख थाईज से रवाना हुई।
जो देश के कई राज्यों से होकर 7000 किलोमीटर की यात्रा कर नॉर्थ ईस्ट में तवांग पर जाकर समाप्त होगी ।
इस कर रैली को कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की 92 वीं वर्षगांठ के मौके आयोजन किया गया है ।
देहरादून के बाद यह कार रैली आगरा, लखनऊ, दरभंगा, बागडोगरा, हाशिमारा और गुवाहाटी से होते हुए 27 अक्तूबर को तवांग पहुंचेगी। रैली मार्ग में आने वाले युद्ध स्मारकों का भी दौरा करेगी।
इस रैली का उद्देश देश के युवाओं को वायुसेना के प्रति आकर्षित करने, देश में वायुसेना की महान उपलब्धियों की जानकारी देने व सशस्त्र सेनाओं के प्रति युवाओं में सम्मान पैदा करने के लिए की जा रही है।