
खबर सागर
हिमालय हेरिटेज सोसाईटी द्वारा गरीब परिवारों को वितरण कि खाद्य साम्रगी
गरीब रेखा से नीचें जीवन यापन करने वालों व्यक्तियों को हिमालय हेरिटेज सोसाईटी द्वारा जरूरत मद परिवारों को राहत के रूप खाद्य राशन साम्रगी का वितरण किया ।
विकास खण्ड जौनपुर के तहत ग्राम पंचायत बिरोड में हिमालय हेरिटेज सोसाईटी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर अनेक गरीब परिवार के जरूरमद लोगों को राशन राहत वितरण कि गई
हिमालय हेरिटेज सोसाईटी के
आईटी संयोजक सुनील डोभाल ने बताया कि सोसाईटी द्वारा हर जरूरत मद को समय समय पर शिविर लगा कर जन जन के लोकप्रिय नेता आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के लक्ष्य सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास पर सेवा,भाव, समर्पण और अंतिम पक्ति तक के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास करने की योजना के तहत संचालित कि जा रही है ।
जिसमें विशेष सहयोग श्रीमती
माला राज्य लक्ष्मी शाह मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र टिहरी गढ़वाल,श्री रजनीश कौसवाल सचिव व विनोद खंडूरी प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना उत्तराखंड के द्वारा प्रदेश में जरूरत मद लोगों को राहत प्रदान कि जा रही है।
जिस पर ग्रामीणों ने इस प्रकार की योजना की प्रशंसा की है।