
खबर सागर
खैराड़ भूटगांव मोटर की खस्ताहाल पर ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी
मोहन थपलियाल – टिहरी गढ़वाल
नैनबाग के खैराड़ -भूटगांव ( द्वारिकापुरी )मोटर पीएम जीएवाई के द्वारा सड़क का निर्माण हुआ, जिसमें तीन साल से सडक पर कोई कार्य न होने पेटिंग उखडने से जगह जगह गढे होने से सड़क की खस्ताहाल बनी है। जिस पर ग्रामणों ने विभाग व ठेकेदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी कर सड़क को गड्ढा मुक्त होने की मांग की है ।

जनपद टिहरी गढ़वाल के
नैनबाग तहत खैराड़ -भूटगांव द्वारिकापुरी मोटर मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से 8.18 किमी सड़क की स्वीकृती के लिए 38.93 लाख( अड़तिस करोड़ 93 लाख रुपए ) की लगात से सडक निर्माण के साथ पांच वार्षिय अनुरक्षण स्वीकृत हुआ।
जिसमे सडक की पेटिंग के बाद वर्ष 2023 के बाद कोई कार्य न होने पर सड़क की पेंटिंग जगह-जगह उखडी होने सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है ।
जब कि तीन वर्षों के अंतराल में 27 लाख 28 हजार का कार्य सड़क पर खर्चा होना था । लेकिन विभाग और ठेकेदार की मिली भगत के चलते से सड़क कोई कार्य न कर सरकारी धन खुलेआम दुरुपयोग व घोटाला का मामला प्रतीत होता है।

ग्रामीणों द्वारा विभाग व ठेकेदार कई बार अवगत व ज्ञापन देने पर सड़क में भारी अनियमित बरती गई हैं। जिससे सड़क की पेटिंग उखड़ने से गट्टे में सडक से कई टू व्हीलर वाहन चोटिल हो गए हैं ।
साथ ही तीन साल का धन सड़क पर खर्च होने के बजाय विभाग और ठेकेदार द्वारा भारी धांधली के चलते आज मजबूर होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरकर विभाग के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी की है ।
स्थानीय पूर्व प्रधान सुल्तान सिंह चौहान, बच्चन सिंह चौहान, संदीप राणा आदि ग्रामीणों ने कहा कि विभाग व ठेकेदार को कई बार अवगत व ज्ञापन देने पर सड़क में भारी अनियमित बरती गई हैं। जिससे सड़क की पेटिंग उखड़ने से गट्टे में सडक से कई टू व्हीलर वाहन चोटिल हो गए हैं ।
साथ ही चेतावनी दी कि शीघ्र ही डामर व गड्ढा मुक्त सड़क नहीं होती तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा ।



