
खबर सागर
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया
कंडोलिया मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किया ।
खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव पहाड़ों के युवाओं और खेल प्रेमियों को आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से देशभर के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है।
जिसका सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। आज देश में खेलों का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और स्थानीय लोग कंडोलिया मैदान में मौजूद रहे ।



