
खबर सागर
जौनपुर क्षेत्र को मिली विकास की सौगात
मोहन थपलियाल -टिहरी गढ़वाल
– लंबे समय से थत्यूड़ मराड मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य की क्षेत्र के जनता लगातार मांग करती आ रही है, जिस पर शासन- प्रशासन द्वारा 3 करोड़ 34 लख रुपए
पुननिनिर्माण एव सुदुदीकरण कार्य के लिए स्वीकृत हुए हैं । जिस पर क्षेत्र की जनता ने धनोल्टी विधायक का आभार व्यक्त किया है।
अस्थाई खंड लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के तहत पट्टी दशज्यूला के थत्यूड़ -मराड़ मोटर के खस्ताहाल होने पर आम जनता व मुसाफिरों को आवगमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,जिस पर लगातार क्षेत्र की जनता शासन – और क्षेत्रीय विधायक से मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे थे ।
जिसमें धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह के अथक प्रयास से मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुदुदीरण कार्य के 3 वर्षीय अनुरक्षण अवधि के लिए 434.12 3 करोड़ 34 लाख 12 हजार रुपए की प्रशानिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई है ।
जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गम्भीर सिंह नेगी, जेस्ट उप प्रमुख जय कृष्णा उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता
विजय थपलियाल, बिरेन्द्र चदेल, सहित जौनपुर क्षेत्र की जनता ने धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार का आभार व्यक्त किया है।



