
खबर सागर
49 दिनों के बाद लखवाड प्रभावितों का धरना स्थगित
मोहन थपलियाल – टिहरी गढ़वाल
लखवाड बांध प्रभावित कास्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पिछले 49 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे थे। जिसमें विकास नगर के विधायक व जौनपुर ब्लाक प्रमुख के द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया ।
गुरुवार को लखवाड बांध क्षेत्र में लगातार 49 दिनों से अपनी 22 सूत्री जनून मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है। जिसमें प्रभावितों की स्थाई रोजगार, कार्यदायी संस्था एलएनटी में अस्थाई रोजगार, न्यू अधिकरण, बहार किए गए श्रमिकों की बहाली, रोड कनेक्टिविटी, अनुदान अनुग्रह राशि अन्य प्रमुख मांगे हैं।
धरना स्थल विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान और जौनपुर ब्लाक प्रमुख सीता पंवार,जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह बिष्ट प्रभावितों के बीच पहुंचे ।
जहा विधायक मुन्ना सिंह चौहान आदि के द्वारा पिछले दिनों से चल रही वार्ता के बाद प्रभावितों के साथ हर प्रकार का सहयोग देने का वादा किया।
जिसमे पर आम सहमती के साथ आज 49 दिन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। जिसमें उत्तराखंड जल विद्युत निगम व एलएनटी कंपनी ने राहत की सांस ली है।
इस मौके पर मुन्ना सिंह चौहान विधायक विकास नगर,श्रीमती सीता पंवार प्रमुख थत्युड जौनपुर व जोत सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य, महिपाल सजवाण, अनिल पंवार,सुरेश रावत, संदीप रावत,धीरज रावत, आनंद तोमर,संदीप तोमर, बबलू तोमर, जगत लाल डोगरा,उत्तम रावत, राहुल रावत ,दयाल तोमर, मदन पवार,सोवत सिंह, तोमर,प्रतीक रावत, ऋषभ रावत, प्रदीप भंडारी, शेर सिंह, राजेंद्र तोमर,कपिल तोमर, मेडि तोमर, अजवीर रावत,सचिन तोमर, सुरवीर तोमर आदि उपस्थित रहे।
फोटो -लखवाड डैम स्थल पर प्रभावितों के वार्ता करते मुन्न चौहान आदि ।



