
खबर सागर
लगातार 48 दिनों अपने अधिकारों के लिए धरना स्थल डढे है प्रभावित
लखवाड बांध प्रभावित कास्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में लगातार 48 दिनों से अपनी नैतिक एवं मौलिक अधिकारों के लिए धरना स्थल 22 सूत्री मांगों के लिए एडी चोटी के साथ डटे है।
बुधवार को लखवाड बांध कार्य क्षेत्र में पिछले 48 दिनों से अपनी 22 सूत्री जनून मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है। जिसमें प्रभावितों की स्थाई रोजगार, कार्यदायी संस्था एलएनटी में अस्थाई रोजगार, न्यू अधिकरण, बहार किए गए श्रमिकों की बहाली, रोड कनेक्टिविटी, अनुदान अनुग्रह राशि अन्य प्रमुख मांगे हैं।
लेकिन 48दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कास्तकारों के हितों में आज तक कोई ठोस निर्णय नहीं देने से प्रभावितों का गुस्सा व आग ब बढ़ता जा रहा है।
जब कि संघर्ष मोर्च व जल विद्युत निगम और एलएनटी कंपनी के साथ कई दौर की वार्ता के बाद शासन प्रशासन प्रभावितों के हितों में सकारात्मक कदम समझौता में नाकाम साबित हुआ है ।
लखवाड़ बांध प्रभावित कास्तकार बेरोजगार युवा एवं मातृशक्ति का कहना है यदि समय रहते ही शीघ्र ही मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो आर पार की के लिए रणनीति पर विचार किया जा रहा है।
इस मौके पर धरना स्थल पर महिपाल सजवाण, अनिल पंवार,सुरेश रावत, संदीप रावत,धीरज रावत, आनंद तोमर,संदीप तोमर, बबलू तोमर, जगत लाल डोगरा,उत्तम रावत, राहुल रावत ,दयाल तोमर, मदन पवार,सोवत सिंह, तोमर,प्रतीकरावत, ऋषभ रावत, प्रदीप भंडारी, शेर सिंह, राजेंद्र तोमर,कपिल तोमर, मेडि तोमर, अजवीर रावत,सचिन तोमर, सुरवीर तोमर आदि उपस्थित रहे।



