
खबर सागर
तहसील नैनबाग में तहसीलदार सहित आठ पद चल रहे रिक्त
मोहन थपलियाल –
शासन प्रशासन की घोर लापरवाही व बेरुखी के चलते तहसील में नैनबाग में तहसीलदार सहित आठ पद रिक्त चल रहे हैं । जिससे पद रिक्त होने पर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान के अभाव से भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

जनपद टिहरी के तहत तहसील नैनबाग में तहसीलदार का पद रिक्त चलने से नायव तहसीलदार कि भरोसे तहसील चल रही है।
वही विगत छः माह से आठ पद रिक्त में वरिष्ट प्रशानिक अधिकारी,आर के,नायव नाजिर,
डब्लू पीएन ( वाशिल वाकी
नवीश ) व पटवारी बेल व
पटवारी रामपुर नैग्याण के पद खाली चल रहे है।
तहसील में रिक्त पदों के चलते दूरवर्ती क्षेत्र से लगभग 30 किमी की दूरी तय कर तहसील पंहुचने पर स्टाफ के अभाव समस्याओं का सामाधान न होने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जिससे क्षेत्र की जनता में शासन प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है ।
जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत, पूर्व प्रधान सोवत सिंह, दीवान सिंह रावत, गम्भीर सिंह रावत आदि का कहना है कि अब नई तहसील का भवन तहसील को मिला है ।
लेकन स्टाफ की कमी के चलते क्षेत्र की जनता को समय पर कार्य न होने पर खासी परेशानी हो रही है । सरकार से शीघ्र ही जनहित में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की है।
वही बुधबार को जिला मुख्यालय में सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने तहसील में रिक्त सभी पदों को शीघ्र भरने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।



