
खबर सागर
जौनपुर की दो छात्राओं का चयन नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए
खेल के क्षेत्र में प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम कांडजाव निवासी आरुषी कैरवाण व ग्राम कोल्टी निवासी ईषा पंवार का चयन राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जो कि अब झारखणड में खेली जायेगी ।
सनातन धर्म राजकीय इंटर कॉलेज मंसूरी में कक्षा 10 की छात्रा आरुषी कैरवाण व कक्षा 9 की छात्रा ईषा पंवार ने हाल में राज्य स्तरीय फुटबॉल पर प्रतियोगिता हरिद्वार में संपन हुई । जिसमें अच्छे प्रदर्शन पर दोनों बालिका का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो आगामी झारखंड में प्रतिभा करेगी ।
इंटर कॉलेज की व्यायाम शिक्षक कविता नेगी व कोच प्रिंस पंवार ने कहा कि दोनों छात्रों ने फुटबॉल में काफी अच्छा प्रदर्शन करने पर दोनों का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
जिस पर जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जेष्ट उप प्र प्रमुख जय कृष्ण उनियाल, जिपं सदस्य ममता रावत, नगर पालिका मंसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी,जयपाल कैरवाण, बलवंत सहित क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
फोटो – आरुषी कैरवाण / ईषा पंवार ।



