
खबर सागर
नशीली दवाओं का जखीरा बरामद के साथ दो गिरफ्तार
बाजपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर और एसओटीएफ टीम के साथ एक मेडिकल स्टोर और एक घर में छापेमारी की।
जहां टीम को 29296 नशीली दवाएं बरामद हुई ।
पुलिस ने मौके से दो आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है।
जिसके चलते बाजपुर पुलिस ने कोतवाल नरेश चौहान के निर्देश पर वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार और एसओटीएफ कुमाऊं की टीम ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 निवासी कासिम अली के मेडिकल स्टोर ओर घर पर छापेमारी की।
जहां पुलिस को 29296 नशीली दवाएं बरामद हुई। जिसके चलते पुलिस ने मौके से कासिम अली और उसके पुत्र मोहम्मद उवेश को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशीली दवाओं को सप्लाई करने वाले की भी जांच कर रही है और जल्द ही उनपर भी कार्यवाही की जाएगी।



