
खबर सागर
डैम स्थल पर 44 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन जारी
लखवाड़ बाँध प्रभावित कास्तकार का संयुक्त संघर्ष मोर्चा जौनपुर-जौनसार के तत्वावधान में आज 44 दिनों से लगातार मातृशक्ति, कास्तकार व बेरोजगार युवा धरना प्रदर्शन जारी है।
शनिवार को डैम स्थल पर अपनी 22 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए 32 गांव के प्रभावितों में कास्तकार, मातृशक्ति व बेरोजगारों युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासान के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है।
प्रभावितों का कहना है कि जल्द ही यदि सभी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता, तो इस आंदोलन और अधिक अग्र व तेज करने की तैयारीयां की जा रही है।
जब कि लगातार 44 दिन से प्रभावित शांती पूर्ण तरके से अपनी मांगो को शासन प्रशासन व एल. एंड टी. कम्पनी द्वारा माग करने पर अनदेखा किये जाने पर प्रभावितों का सबर का बॉध
टूटने लगा है।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार की बहुद्देशिय परियोजना होने के पश्चात् भी कास्तकारों व बेरोजगार युवाओं की मांगों को पूरा न करने क्षेत्र की भावनाओं के साथ खिलवाड करना है।
मांग पूरी न होने तक सभी बाँध प्रभावित कास्तकारों ने कहा कि जब तक सभी मांगों को पूर्ण नही हो जाती तब तक आंदोलन को अनवरत जारी रखा जायेगा।
इस मौके पर धरना स्थल पर कमल रावत , सुरेश रावत , संदीप रावत, सुनील राणा, जसवीर तोमर, अजबीर रावत, रविंद्र सिंह चौहान, गंभीर, मुकेश तोमर, प्रदीप, अजीत रावत, अंशुल तोमर, जसवीर, शेर सिंह, अनिल, संदीप तोमर लखस्यार, अजय तोमर, आदि उपस्थित रहे।



