
खबर सागर
लखवाड़ प्रभावित युवाओं के लिए रोजगार की पहल- एल एंड टी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम
“जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे बढ़ी पहल — परियोजना प्रभावित युवाओं को मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की पूर्व में आयोजित बैठक के अनुपालन में लखवाड़ परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एल एंड टी कंपनी द्वारा विशेष पहल की जा रही है।
एल एंड टी के एचआर प्रमुख के अवगत कराया कि कंपनी केवल परियोजना प्रभावित क्षेत्र के आईटीआई प्रमाणित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। प्रारंभिक चरण में 20 युवाओं की सूची तैयार की गई है, जिसे अनुमोदन हेतु यूजेवीएनएल को भेजा गया है। अनुमोदन प्राप्त होते ही प्रशिक्षण एल एंड टी के सीएसटीआई केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को लखवाड़ परियोजना के अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।



