
खबर सागर
राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा में टिहरी रहा अब्बल
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा आयोजित सप्तदश संस्कृत महोत्सव के अन्तर्गत राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा 2025-26 में टिहरी गढ़वाल जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 12 प्रतियोगिताओं में से 07 प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया जो कि जनपद के लिए बहुत गौरव का विषय है ।
जनपद संयोजक शैलेन्द्र दत्त डोभाल एवं जनपद ससंयोजक डॉ चन्द्रशेखर नौटियाल ने बताया कि दर्शन महाविद्यालय मुनिकीरेती नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल के छात्रों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों आशीष जुयाल, मुकेश बहुगुणा के मार्गदर्शन में नाटक कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 20000 हजार का पुरस्कार नाटक वरिष्ठ वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर 15000 हजार का पुरस्कार, आशुभाषण कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार (3000) आशुभाषण वरिष्ठ वर्ग में तृतीय पुरस्कार (2000) वाद-विवाद वरिष्ठ वर्ग में तृतीय पुरस्कार (4000) वाद-विवाद कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय पुरस्कार (5000) प्राप्त कर उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन किया।
राजीव नवोदय विद्यालय देवलधार नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के छात्रों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों प्रवीन बिजल्वाण एवं आरती बिजल्वाण के मार्गदर्शन में संस्कृत समूह नृत्य कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 8000 हजार का पुरस्कार प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जनपद संयोजक टिहरी गढ़वाल शैलेन्द्र दत्त डोभाल जनपद ससंयोजक टिहरी गढ़वाल डॉ चन्द्रशेखर नौटियाल ,मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल वी पी सिंह , पूर्णानन्द भट्ट सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा टिहरी गढ़वाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
राज्य संयोजक मंडल में डा. हरीश चंद्र गुरुरानी, किशोरी लाल रतूड़ी, सचिव उत्तराखंड संस्कृत अकादमी प्रो.मनोज किशोर पन्त एवं समस्त कर्मचारियों को एक हजार से अधिक प्रतिभागियों वाली प्रतियोगिता को सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान् आदेश चौहान माननीय विधायक रानीपुर हरिद्वार विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार, संस्कृत शिक्षा निदेशक कंचन देवराड़ी आदि उपस्थित थे।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्पर्धा महाजन भवन भूपतवाला हरिद्वार में सम्पन्न हुई।



