
खबर सागर
टिहर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गजा तहसील दिवस
मंगलवार को पॉलीटेक्निक भवन सभागार गजा में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गजा नगर पंचायत के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया और सभी सभासदों के तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
तहसील दिवस में जल निगम, वन विभाग, पंपिंग योजना, लघु सिंचाई, सड़क, पशुपालन आदि अन्य विभागों से संबंधित 90 शिकायतें दर्ज की गई, इनमें अधिकांश शिकायतें पेयजल से संबंधित रही। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
ग्राम प्रधान दावड़ा सुरेश कोठारी द्वारा अवगत कराया गया कि 2023 में दाबड़ा-अग्रियांना मोटरमार्ग निर्माण के समय बनवाणी अग्रियाँना, दाबड़ा पेयजल योजना
छतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत हेतु सम्बन्धितो को कई बार बताया गया लेकिन आज तक इस सम्बन्ध कोई उचित कार्यवाही नहीं हई है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा
लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
प्रधान ग्राम पंचायत विरोगी शुरवीर लाल द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में मकानों के आगे-पिछे के पेड़ कटवाने की अनुमति की मांग पर प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्रनगर को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। प्रधान ग्राम पंचायत भाली अनीता देवी द्वारा
जयकोट-फलसारी-भासै मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम पंचायत भाली की क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन को ठीक कराने, पुस्ता निर्माण किये जाने, एवं काश्तकारों का अवशेष मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर पीएमजीएसवाई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
ग्राम पंचायत कुल्पी पो नैचोली निवासी सत्ये सिंह पुत्र सौंण सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा के तहत निर्मित आवास में विद्युत कनेक्शन दिलाए जाने की मांग पर विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए ।
ग्राम पंचायत माणदा के ग्रामीणों द्वारा गजा – माणदा – भैंसिया रौ मोटर मार्ग की खस्ता हाल सड़क की मरम्मत की मांग पर लोनिवि नरेन्द्रनगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
ग्राम फलसारी निवासी सुमन सिंह द्वारा कोटेश्वर डैम कार्य निर्माण में लगी कम्पनी द्वारा उनकी फसल और खेती का ही प्रतिकर भुगतान किया गया है जबकि क्षतिग्रस्त मकान का भुगतान अवशेष है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम नरेन्द्रनगर को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम- दंदेली पो. क्यारी के सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह नेगी द्वारा गांव में गुलदार की समस्या से सम्बधित शिकायत पर प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर एएसपी जे आर जोशी, सीएमओ डॉ श्याम विजय, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र, डीडीओ मो असलम सहित सभी प्रधानगण, विभागाध्यक्ष, पत्रकारगण एवं जनता उपस्थित रहे।



