
खबर सागर
39 दिनों से जारी रहा प्रभावित कास्तकारों का धरना प्रदर्शन
तहसील नैनबाग के तहत लखवाड़ बाँध प्रभावित काश्तकारों द्वारा लगातार 39वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा गया ।जिसमें सभी प्रभावित
कास्तकारों, मातृशक्ति व बेरोजगार युवाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
क्षेत्र के प्रभावित कास्तकारों अपनी 22सूत्रीय मांगों को लेकर डैम स्थल पर कास्तकारों, मातृशक्ति व बेरोजगार युवाओं का धरना व प्रदर्शन लगातार 39 वें भी बैठे है।
प्रभावितो का कहना है कि बिना एक भी मांग को पूर्ण किए हुए आंदोलन को समाप्त की बात कही गयी जो कि अपने आप में एक प्रश्नचिन्ह है।
समस्त काश्तकारों में आक्रोश है कि आगामी 4.12.2025 को उत्तराखंड जल विद्युत निगम डाकपत्थर विकास नगर में प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी ।
पूर्व में जिलाधिकारी महोदया द्वारा उपजिलाधिकारी को धरना स्थल पर खानापूर्ति के लिए भेज दिया गया । जबकि उस कार्यावृत में 22सूत्रीय मांगों में से एक भी मांग को पूर्ण नहीं किया गया । आखिर इन अधिकारीयों द्वारा किस आधार पर धरने को ख़त्म करने की बात की जा रही है, एक सक्षम अधिकारी द्वारा बिना कोई किसी मांग को पूर्ण किए बिना धरने को ख़त्म करवाने की बात करना किसी भी प्रकार से न्यायपूर्ण नहीं है।
जिस पर जिलाधिकारी टिहरी के अधिकार क्षेत्र में होते हुए भी किसी भी मांग को पूर्ण नहीं किया गया जो की कास्तकारों, महिलाओं व बेरोजगार युवाओं के लिए सरासर अन्याय है।
धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चो संयोजक महिपाल सजवाण,
राकेश राणा महेंद्र पुंडीर, सबल रावत प्रदीप रावत, सुरेश रावत, अधिवक्ता दीपक रावत, संदीप रावत,जगत लाल डोगरा,धीरज रावत, प्रेम रावत कमल रावत, गजेंद्र चौहान, श्रीपाल रावत,दिनेश, शंकर पाल, बलबीर वर्मा, प्रदीप भंडारी, शेर सिंह, शूरवीर चौहान, मुन्ना, सोनू तोमर, बाबूराम शर्मा,सब्बल सिंह,महिपाल सिंह रावत, विवेक तोमर आदि उपस्थित रहे।
फोटो – लोहारी कूंणा डैम स्थल पर वैठे प्रभावित ।



