
खबर सागर
38वें दिन भी प्रभावितों का संयुक्त मोर्चो का धरना प्रदर्शन जारी
संवाद सूत्र, नैनबाग – लखवाड़ बाँध से प्रभावित लगातार 38 दिनों से कास्तकारों व बेरोजगारों अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर
डैम स्थल पर धरना प्रदर्शन जारी हैं।
रविवार को तहसील नैनवाग के तहत लखवाड़ बाँध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा जौनपुर-जौनसार के तत्वावधान में सभी बाँध प्रभावित काश्तकार, मातृशक्ति व बेरोजगार युवा, विस्थापन, स्थाई रोजगार, अस्थाई रोजगार, मुआवजा, अनुदान अनुग्रह राशि, सड़क कनेक्टिविटी आदि प्रमुख मांगों को लेकर धरना लगातार 38 वें दिन भी जारी है।
प्रभावितों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों के प्रति सजग नही हुआ है,जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीकेंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना होने के बावजूद भी इस परियोजना से प्रभावित का स्तकारों व बेरोजगार युवाओं की अनदेखी की जा रही है ।
उन्होने चेतावनी दी कि यदि जल विद्युत निगम द्वारा दमनकारी नीति को अपनाकर कार्य प्रारंभ किया जाता है तो इसका प्रभावित क्षेत्र पुरजोर विरोध करेंगे, और आगे आंदोलन को और उग्र किया जाएगा ।
सभी बाँध प्रभावित कास्तकारों, मातृशक्ति व बेरोजगार युवाओं की मांग है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूर्ण नहीं की जाती तब तक ये आंदोलन इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा।
धरना स्थल पर धरनास्थल पर संदीप तोमर लोहारी, महेंद्र पुंडीर, प्रदीप रावत, सुरेश रावत, अधिवक्ता दीपक रावत, गजेंद्र चौहान, श्रीपाल रावत,दिनेश, शंकर पाल, बलबीर वर्मा, प्रदीप भंडारी, शेर सिंह, शूरवीर चौहान, मुन्ना, सोनू तोमर, बाबूराम शर्मा,सब्बल सिंह,महिपाल सिंह रावत, विवेक तोमर आदि उपस्थित रहे।



