
खबर सागर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “इंटरनेशनल प्रेसीडेंट वाटर स्पोर्ट्स कप का किया समापन
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के कोटी कॉलोनी स्थित हेलीपैड पर आगमन हुआ । जहाँ जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत और जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप-2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025” के समापन समारोह स्थल पर पहुँचे।
मुख्यमंत्री जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों एवं विदेशी खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद किया।
आयोजन समिति THDC के सीएमडी सीपन गर्ग एवं ईडी एल पी जोशी द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में नरेंद्र नगर इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जौनसारी सांस्कृतिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमें क्षेत्रीय परंपराओं एवं लोक-संस्कृति की जीवंत झलक दिखाई दी।



