
खबर सागर
प्रभावितों का 35 दिनों कास्तकार,बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी –
4 दिसम्बर को जल विद्युत निगम कार्यालय डाकपत्थर में तालाबंदी का ऐलान
लखवाड़ बाॅध परियोजना से प्रभावितों का लगातार 35 दिनों से प्रभावित कास्तकार,बेरोजगार युवा अपने हक़-हकूकों की लड़ाई 35 दिनों से 22 सूत्री मांगों के लिए धरना प्रदर्शन जारी है।साथ ही 4 दिसम्बर को जल विद्युत निगम कार्यालय डाकपत्थर में तालाबंदी का ऐलान किया है।
प्रभावितों का कहना है कि 35 दिनों से लगातार अपने हक़ हकूकों की लड़ाई लड़ रहे हैं । लेकिन उन्हें जबरन दमनकारी नीति के तहत हटाया जायेगा तो उसके दुष्परिणाम भी भुगतने होंगें।
वही प्रभावितों ने सर्व सहमती से तय किया कि आगामी 4 दिसम्बर को जल निगम कार्यालय डाकपत्थर में तालाबंदी किए जाने का ऐलान किया है। जिसमें ऊर्जा सचिव देहरादून,उप जिलाधिकारी कालसी, थाना कालसी व महाप्रबंधक जल विधुत निगम डाकपत्थर व एलएनटी सहित सम्बधित विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया है।
साथ ही प्रभावितों ने मांग पूरी होने तक डैम स्थल में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मौके पर धरना स्थल पर, महिपाल सजवाण, महेंद्र पुंडीर आनंद तोमर सुंदर चौहान,सुरेश रावत, अनिल पवार, नागेंद्र बिष्ट मुकेश सजवान, कमल रावत, नागेंद्र रावत, गजे सिंह रावत, मेघ सिंह सजवान,राकेश सजवान,राकेश रावत, संदीप तोमर,सरदार खत्री, सरोज देवी रेखा देवी सुचिता देवी कौशल्या देवी, शांति देवी, अनीता देवी धीरज रावत, सचिन तोमर प्रदीप रावत अजवीर रावत, राजेंद्र तोमर, शूरवीर चौहान सचिन राणा, सचिन रावत,जसपाल रावत, आनंद रावत, सरदार खत्री,प्रदीप भंडारी, जसवीर आदि उपस्थित रहे।



