
खबर सागर
नंदा लोकजात यात्रा मां नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा व कुरुड़ की यात्रा का शुभ मूहर्त जारी
मां नंदा देवी सिद्धपीठ देवराड़ा में नंदा लोकजात यात्रा के ननिहाल सिद्धपीठ देवराड़ा से मायके कुरूड़ के लिए यात्रा से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ग्रामीणों तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने पूजा- अर्चना की, तत्पश्चात आरती की गई और नंदा लोकजात यात्रा का (दिनपट्टा) शुभ मुहूर्त जारी किया गया.
नंदा देवी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ कुरुड़ लोकजात यात्रा वापसी कार्यक्रम 25 दिसंबर को देवराड़ा से सुनाऊं मल्ला होते हुए रात्रि विश्राम बज्वाड़, 26 दिसंबर को बज्वाड़ -माल- गवाड से मेल्ठा, 27 दिसंबर को मेल्ठा- देवल किमनी, 28 दिसंबर को किमनी- ढालू-नैल, 29 दिसंबर को नैल- आदरा -कुलसारी, 30 दिसंबर को कुलसारी- पास्तोली- सालपुर नोडा, 31 दिसंबर को नोडा- बज्वाड़- मेटा तल्ला, 1 जनवरी को मेटा तल्ला – धारबारम -गैरबारम, 2 जनवरी को गैरबारम- त्यूला- बमणगांव, 3 जनवरी को बमणगांव -हरमनी मल्ला -देवपुरी,4 जनवरी को देवपुरी -निलाड़ी-डांगतोली- नागौली, 5 जनवरी को नागोली-गढ़कोट- मरोड़ा, 6 जनवरी को मरोड़ा- हंसकोटी,7 दिसंबर को हंसकोटी- पाली- विनायक -बैनोली, 8 जनवरी को बैनोली मींग- पैठाणी, 9 जनवरी को पैठाणी -बनेला- सिमली, 10 जनवरी को सिमली नाखौली- सणकोट, 11 जनवरी को सणकोट- बांजबगड़-सैंती, 12 जनवरी को सैंती- सिद्धेश्वर महादेव नंदानगर और सिद्धपीठ कुरुड़ में 6 माह गर्भ ग्रह में पूजा की जाएगी।
इस अवसर पर नंदादेवी सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल, संरक्षक विनोद रावत, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह रावत, सदस्य चरण सिंह रावत, प्रेम सिंह फर्स्वाण, हेमा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गौरी देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



