
खबर सागर
डैम स्थल पर प्रभावितों का 34 वें दिन भी धरना जारी
लखवाड़ बाॅध परियोजना से प्रभावितों का लगातार 34 दिनों से कास्तकार, मातृशक्ति व बेरोजगार युवा अपने हक़-हकूकों की लड़ाई 34 दिनों से 22 सूत्री मांगों के लिए धरना प्रदर्शन जारी है।
प्रभावितों का कहना है कि अपने हक़ हकूकों की व अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं । लेकिन उन्हें जबरन दमनकारी नीति के तहत हटाया जायेगा तो उसके दुष्परिणाम भी भुगतने होंगें।
सभी आंदोलनकारियों में आज एक रोष देखने को मिला, उसी रोष को प्रदर्शित करते हुए सभी मातृशक्ति, काश्तकारों व युवा बेरोजगारों द्वारा जलविधुत निगम व एल. एंड टी. के अधिकारीयों को बैरंग वापस लौटा दिया गया।
सभी आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनके हक़-हकूकों को शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण नहीं किया जाता तब तक ये आंदोलन ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा, और आंदोलन कों और भी उग्र किया जायेगा।
इस मौके पर धरनास्थल पर संदीप तोमर लोहारी, महिपाल सजवाण, प्रेम सिंह रावत,राकेश राणा,पुनीत चौहान, शूरवीर तोमर, बलबीर चौहान, सुनीता राणा,पिंकी राणा, सरोज भंडारी, अनीता भंडारी,जलमा राणा, प्रमिला देवी, पूजा देवी, बबली देवी, रौशनी देवी, सुंदरा देवी, रेशमी देवी, जामदेई, गुड्डी देवी,चतर सिंह, मदन सिंह, संजय,जसवीर,आदित्य, अमित, सिकंदर, आशीष, वीरेंद्र, सुभाष, मुकेश, प्रतीक, अर्जुन, विपिन,शुभम, अजीत, विकेश, आदि उपस्थित रहे।



